गाजियाबाद में घर में आग, महिला और 3 बच्चे जिंदा जले
गाजियाबाद (उप्र), 19 जनवरी (एजेंसी)
गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके बच्चों समेत 4 लोग जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घर में लगी आग को बुझाया तथा आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने घर के अंदर से शव बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि ये लोग तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने मकान की दीवार तोड़कर शव बरामद किए और मृतकों की पहचान एक महिला गुलबहार (32), उसके बेटे जान (9) और शान (8) तथा उनके एक रिश्तेदार जीशान (7) के रूप में हुई है।
अग्निशमन अधिकारियों ने यह भी बताया कि (भूतल सहित) चार मंजिला इमारत की छत पर चार लोग मिले, जिनमें से दो आयशा और उसका चार वर्षीय बेटा अयान जख्मी थे, जबकि दो अन्य शाहनवाज और शमशाद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।