गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग
फरीदाबाद, 20 जनवरी (हप्र)
हनुमान नगर की गली नंबर 5 में स्थित अदानी पीएनजी की गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के लोगों ने तत्काल बाल्टी और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें काबू में नहीं आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। खेड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 11:45 बजे की है। हनुमान नगर की गली नंबर 5 स्थित अदानी पीएनजी की गैस पाइपलाइन में आग लग गई थी। कंपनी के सुपरवाइजर को घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के अनुसार पाइपलाइन लीक होने के कारण आग लगी। राहत की बात ये रही कि घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। अदानी गैस के अधिकारी पाइपलाइन में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।