मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामा बेकरी के बाहर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

08:29 AM May 25, 2024 IST

राजपुरा, 24 मई (निस)
शहर के श्री दुर्गा मंदिर के नज़दीक रामा बेकरी के बाहर सुबह लगी आग ने दुकान के बाहरी हिस्से को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व मुलाजिमों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान के मालिक बिक्रम कुमार ने बताया कि दुकान के बाहर जैसे ही आग लगने की खबर मिली तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया जिससे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया और उसे फैलने से रोक दिया। इस मौके पर फायर सब अफसर अाशीष वालिया ने बताया कि उन्हें लगभग 9 बजे सूचना मिली, जिस पर वे टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे ओर आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

Advertisement