For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दो फुटवियर कंपनियों में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा

07:27 AM May 03, 2024 IST
दो फुटवियर कंपनियों में लगी आग  लाखों का माल स्वाहा
बहादुरगढ़ में बृृहस्पतिवार को फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाते दमकल कर्मी।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 2 मई (निस)
एचएसआईआईडीसी के सेक्टर 17 में बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे प्लॉट नंबर 241 की जूता फैक्टरी में आग लग गई। तेज हवा के कारण प्लास्टिक, रबड़ केमिकल आदि ज्वलनशील पदार्थ में आग तेजी से भड़की तथा प्लॉट नंबर 218 में बनी दूसरी जूता फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाडियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फैक्टरी नंबर 218 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने एक घंटे में काबू पा लिया, जबकि 241 नंबर फैक्टरी में लगी आग को बुझाने में कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। उधर आग की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है।
फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि एचएसआईडीसी सेक्टर 17 में स्थित फैक्टरी नंबर 218 और 241 में लैम एंड फैब नाम से चल रही फैक्टरी में आग लगी हुई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्टरी नंबर 241 के मालिक सुनील जिंदल  और 218 नंबर फैक्टरी के मालिक आकाश कपूर ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि आग लगने की सूचना पाकर सभी कर्मचारी समय रहते फैक्टरी से बाहर निकल आए। आग बुझाने में 11 गाड़ियों की मदद ली गई। जबकि 40 कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे। झज्जर, रोहतक और दिल्ली से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई। फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×