मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सब स्टेशन में लगी आग, कई कालोनियों में 9 घंटे तक बिजली रही बाधित

08:42 AM Jun 06, 2024 IST

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र)
एनआईटी स्थित एक बिजली घर 66 केवी सब.स्टेशन में बुधवार तड़के 3 बजे अचानक आग लग गई। इससे जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, नंगला समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। उन्हें करीब नौ घंटे तक अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ा और पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। कामकाजी दिन होने के चलते अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को खूब परेशान किया। जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी, डबुआ और नंगला को शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। यहां की आबादी दो लाख से अधिक हैं। साथ ही एक लाख के आसपास इन क्षेत्रों में उपभोक्ता भी हैं। उन्हें 66 केवी के बिजली घर से रोजाना बिजली आपूर्ति की जाती है। इनकी सुविधा के लिए सब स्टेशन से पांच से अधिक फीडर निकाले गए हैं। साथ ही सुचारू बिजली मिले इस बाबत 50 से अधिक 220 केवी समेत विभिन्न क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। लेकिन इन क्षेत्रों में रह रहे एक लाख के आसपास उपभोक्ताओं को बुधवार तडक़े करीब तीन बजे से सुबह के साढ़े 11 बजे अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। सब-स्टेशन में आग लगने से क्षेत्र में करीब नौ घंटे तक बिजली नहीं आयी।

Advertisement

Advertisement