पराली के स्टॉक में लगी आग, लाखों की पराली खाक
जींद, 3 नवंबर (हप्र)
किसानों के खेतों से लाकर मनोहरपुर गांव में एक जगह पर एकत्रित की गई धान की पराली में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इसमें लगभग 150 एकड़ से ज्यादा की स्टॉक की धान की पराल जल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने रात को लगभग चार घंटे में आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर गांव निवासी सोनू धान की पराली को किसानों से खरीदकर गांव के बाहर एक जगह स्टॉक करता है। बाद में वह पराली को काटकर राजस्थान, यूपी व हरियाणा समेत अन्य स्थानों पर बेच कर अपना और परिवार का पेट पालता है।
बीते कई वर्षों से वह यही काम कर रहा है। शनिवार रात को गांव के नजदीक बने फीडर के पास रखी धान की पराली के ढेरों में अचानक से आग लग गई। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी। बाद में पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे उसको लाखों रुपये का नुकसान हो गया।