For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली बोर्ड मेन तार में लगी आग, घंटों बिजली गुल रहने से लोग हुए परेशान

09:38 AM Sep 26, 2024 IST
बिजली बोर्ड मेन तार में लगी आग  घंटों बिजली गुल रहने से लोग हुए परेशान
Blaze fire is burning with black smoke. Backside is the head of fuel tanker truck.
Advertisement

होडल, 25 सितंबर (निस)
होडल एक नम्बर फीडर में बीती रात से बिजली में खराबी के कारण बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीती रात अचानक लगभग 11 बजे बिजली गुल होने के कारण होडल के ताली मंडी, आर्य समाज रोड, पुरानी अनाज मंडी, जैन कॉलोनी, रामलीला मैदान, देशल मोहल्ला, गढ़िया बाजार, गांधी चौक आदि इलाकों की बिजल गुल हो गई। आज शाम सात बजे तक भी बिजली ठीक नहीं हो पाने के कारण हजारों नागरिकों को इस उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली उपभोक्ताओं डॉ. राजेश जैन, अनिल सिंगला, हरीश मंगला, मनेाज बंसल, दुर्योधन का कहना है कि बीती रात से ही बिजली न आने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग के एसडीओ व जेई से मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा मोबाइल नहीं उठाने के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली विभाग के एक्सईएन सत्तार खान का कहना है कि होडल बिजली बोर्ड में बीती रात अचानक एक नम्बर के फीडऱ की मेन तार में आग लग जाने के कारण ही बिजली की यह समस्या आई है, जिसे ठीक करके बिजली की सप्लाई को आरंभ करवाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement