मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली तारों के शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल राख

10:34 AM Apr 22, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव मैहड़ा में रविवार को गेहूं के खेतों में लगी आग। -हप्र

चरखी दादरी, 21 अप्रैल (हप्र)
गांव मैहड़ा में रविवार को बिजली आपूर्ति लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कारण करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे किसानों की काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग की घटना से प्रभावित किसानों ने बिजली निगम के कर्मचारियों पर बिना शेड्यूल के दिन के समय बिजली आपूर्ति किए जाने पर लापरवाही के व फायर ब्रिगेड देरी से आने के आरोप लगाए हैं। किसानों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
किसानों ने बताया कि रविवार को दोपहर के समय करीब पांच मिनट के लिए बिजली आपूर्ति की गई है। जिससे बिजली तारों में शार्ट-सर्किट होने से मैहड़ा में बिरहीं रोड के साथ लगते गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और साथ लगते दूसरे खेतों की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग फैलने के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल, काटी गई फसल व गेहूं निकालने के बाद खेतों में पड़ा तूड़ा आदि आग की भेंट चढ़ गए। इस दौरान किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और ट्रैक्टर से जुताई कर आग को आगे फैलने से रोका। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। लेकिन इससे पहले किसान वजीर, जितेंद्र, नंदराम, रामअवतार आदि किसानों की करीब 20 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी आर्थिक मदद की जाए। आग की इस घटना से किसानों में रोष है और उन्होंने बिजली निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। किसानों ने कहा कि फसल कटाई का सीजन होने के कारण आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए दिन के समय बिजली आपूर्ति बंद की गई है। लेकिन बिना शेड्यूल के दिन के समय कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति की गई जिससे शॉर्ट सर्किट होने के कारण किसानों की फसल आग से नष्ट हो गई।

Advertisement

Advertisement