मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेल से भरे चलते टैंकर के केबिन में लगी आग, चालक व सह चालक बाल-बाल बचे

07:36 AM Jun 18, 2025 IST
राजपुरा के नजदीक नेशनल हाईवे पर टैंकर के केबिन में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी। -निस

राजपुरा, 17 जून (निस)
आज सुबह आंध्र प्रदेश से जम्मू जा रहे तेल से भरे टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गयी। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गया। वहीं, ट्रक में मौजूद चालक व कंडक्टर बाल-बाल बचे। इस मौके पर ट्रक के चालक जय ने बताया कि आयल से भरा टैंकर आंध्रप्रदेश से जम्मू लेकर जा रहे थे कि अचानक राजपुरा से कुछ पहले ट्रक के केबिन में से धुुंआ निकलने लगा। ट्रक को तुरंत रोककर फायर ब्रिगेड को सूचित किया जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और टैंकर के केबिन में लगी आग को बुझाया। इस मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी बलदेव राज ने बताया कि अगर कैबिन में लगी आग बाहर फैल जाती तो आयल से भरे टैंकर को चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisement

Advertisement