मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत फैक्टरी में लगी आग, भारी मात्रा में कपड़ा, धागा व रूई राख

11:16 AM Jun 02, 2024 IST
पानीपत के गांव बुआना लाखु के पास शनिवार को फैक्टरी में लगी आग बुझाता दकमल कर्मी। -हप्र

पानीपत, 1 जून(हप्र)
पानीपत में इसराना खंड के गांव बुआना लाखु में पूठर रोड पर बनी लक्ष्मी कपड़े व धागे की फैक्टरी में शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे आग लग गई। फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलने पर पानीपत के हाली पार्क सेंटर, लाल बत्ती व सेक्टर 25 सेंटर सहित समालखा से 12 फायर बि्रगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह करीब 7 बजे आग पर काबू पाया गया। आग लगने से फैक्टरी में भारी मात्रा में कपड़ा, धागा व रूई जल कर राख हो गई। आग लगने से मशीनें भी जल गई और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि फैक्टरी की चेन चल रही थी और उसमें चिंगारी निकलने से आग लग गई और तेजी से फैलती चली गई। हालांकि आग लगने से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
इस बारे में पानीपत दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि गांव बुआना लाखू में फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह 7 बजे करीब साढ़े 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

Advertisement