For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शॉर्ट सर्किट से मकान व पशुओं के बाड़े में लगी आग

07:30 AM May 31, 2024 IST
शॉर्ट सर्किट से मकान व पशुओं के बाड़े में लगी आग
चरखी दादरी के गांव नौरंगाबास राजपूतान में बृहस्पतिवार को मकान व ईंधन में लगी आग को बुझाते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 30 मई (हप्र)
गांव नौरंगाबास में बृहस्पतिवार को शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग समीप के मकानों तक पहुंच गई। ग्रामीणों के अनुसार आग की चपेट में आने से उनकी झोपड़ियां, मकान व भेड़ बकरियों को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची जिसके चलते ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी के टैंकरों से आग बुझाई। बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत से पूरी तरह से आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर रोष है। गांव नौरंगाबास राजपूतान सरपंच जयसिंह व ग्रामीण ज्ञाना देवी, टोनी, बिल्लू आदि ने बताया कि बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग वहां लगे पशुचारे के लिए रखे तूड़े, समीप की झोपड़ियों व मकानों तक पहुंच गई। जिससे काफी सामान जल गया। इसी दौरान करीब 15 भेड़ बकरियां भी आग की चापेट में आ गई। इसके अलावा वहां खड़े पेड़ पौधों को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व डायल 112 को दी। वहीं ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाई। बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर पूरी तरह से आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना देने के करीब दो घंटे की देरी से पहुंची है। जिसके चलते उनका नुकसान अधिक हुआ है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड सब कुछ जलने के बाद पहुंची है। ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर रोष है और उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है।
बाढ़ड़ा से मौके पर पहुंचे फायर ऑपरेटर रामचरण ने फोन पर बताया कि सूचना मिलते ही वे गाड़ी लेकर निकल लिए थे और समय पर वहां पहुंच गए थे। आग अधिक फैलने व इस पर काबू नहीं होता देख चरखी दादरी से दूसरी गाड़ी मंगवाई थी। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×