मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में लगी आग, करवाया खाली

01:55 PM Jul 05, 2022 IST

गुरुग्राम, 4 जुलाई (निस)

Advertisement

गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में सोमवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने सावधानी के तौर पर पूरे अस्पताल को खाली करा लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। नागरिक अस्पताल में पिछले तीन दिन से बिजली की दिक्कत थी। सोमवार का समय बिजली के उपकरणों को ठीक करने के लिए तय किया गया था। बिजली कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी बीच करीब पौने 10 बजे अस्पताल के पीछे की तरफ लॉन्ड्री के पास मेन पैनल में जोरदार धमाका हुआ और धुएं के गुब्बार के बीच आग की लपटें निकली। जहां आग लगी, उसके ठीक साथ में भारत विकास परिषद की किचन और सर्जिकल वार्ड स्थित हैं। वार्डों व अन्य जगहों से मरीजों और स्टाफ को बाहर निकाल दिया गया।

शॉर्ट सर्किट होने का कारण किसी डॉक्टर के कमरे में एसी चलने को बताया गया है। क्योंकि बिजली की लाइन ठीक की जा रही थी, लेकिन एसी चलाने की वजह से शार्ट सर्किट हुआ। बताया गया है कि मना करने के बाद भी ऐसा किया गया। अस्पताल के सुपरवाइजर अंकित ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही। साथ ही बताया कि शॉर्ट सर्किट एसी चलाने से हुआ या कोई कारण रहा, इसकी भी जांच की जा रही है। अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी एस नरुला ने बताया कि पैनल जल गया था। गर्मी भी कुछ ज्यादा थी। पहले जनरेटर चलाया गया था, लेकिन वह भी बैठ गया। जब धुआं उठने की सूचना मिली तो सारी लाइट बंद कर दी गई। वार्ड में सब कुछ ठीक था। इसलिए केवल ओपीडी में जमा लोगों को बाहर निकाल दिया गया। एहतियात के तौर पर सभी को चेक किया गया। सब ठीक था। लेबर रूम और बच्चों के रूम में इनवर्टर लगा हुआ था। इसलिए वहां कोई दिक्कत नहीं हुई।

Advertisement

रबड़ फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल राख

फरीदाबाद (हप्र) : एनआइटी औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-24 में सोमवार सुबह आठ बजे एक रबड़ फैक्टरी में आग लग गई। इससे आसपास की फैक्टरियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फैक्टरी में थिनर व रबड़ होने के कारण आग ज्यादा फैल गई। पुलिस और दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्टरी में लाखों का माल राख हो गया। 

Advertisement
Tags :
अस्पतालकरवायागुरुग्रामसरकारी