मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पशुओं के बाड़े में लगी आग, 12 से अधिक घायल

08:42 AM Dec 18, 2024 IST

रोहतक, 17 दिसंबर (निस)
गांधी कैम्प स्थित पुलिस चौकी के पास बने पशुओं के बाड़े में सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिससे एक दर्जन से अधिक गाय व भैंस जलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और गंभीर रूप से घायल पशुओं का इलाज करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी असामाजिक तत्व ने यह आग जानबूझ कर लगाई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। सोमवार देर रात गांधी कैम्प स्थित पुलिस चौकी के पास बने पशुओं के बाड़े में आग लग गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब बाड़े में बंधे पशुओं की तेज आवाज व हलचल होने लगी। आसपास के लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो पाया कि बाड़े के छप्पर में आग लगी हुई थी। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और आग पर किसी तरह से काबू पाया, लेकिन इस दौरान आग लगने से करीब 10-12 गाय व भैंस जलकर घायल हो चुकी थीं, लोगों ने तुरंत बाड़े से पशुओं को बाहर निकाला और इसकी सूचना पशु चिकित्सकों को दी। सूचना पाकर पशु चिकित्सक मौके पर आए और घायल पशुओं का इलाज किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से यहां पर पशुओं के लिए बाड़ा बना हुआ है और आसपास के लोग ही पशुओं की देखभाल भी करते हैं, लेकिन किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझ कर पशुओं के बाड़े में आग लगाई है।

Advertisement

Advertisement