हिसार में खिलौने की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख
हिसार, 2 दिसंबर (हप्र)
भगत सिंह मार्केट में एक गिफ्ट की दुकान में रविवार की रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे काफी सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जलकर राखा हो चुका था।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सोमवार को पीडि़त दुकानदार से मुलाकात की और कहा कि लगभग 20-25 लाख रुपए का नुकसान हो गया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दुकानदार के नुकसान की भरपाई करवाई जाए। दुकान स्वामी विनोद नगर निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि उनकी भगत सिंह मार्केट में खिलौने की दुकान है। शाम करीब 7 बजे आसपास के दुकानदारों को दुकान से धुआं निकलता देखा।
गर्ग ने कहा कि व्यापारी के पास परिवार का पालन पोषण करने के लिए दुकान ही एक की मध्यम है। दुकान में आग लगने से पूरी दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया है। हरियाणा में किसी भी व्यापारी की दुकान में आग लगने व अप्रिय घटना होने पर सरकार को तुरंत मुआवजा देना चाहिए ताकि व्यापारी अपनी दुकान को तैयार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।