For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हलवाई की दुकान में गैस सिलेंडर से लगी आग

07:44 AM Feb 21, 2025 IST
हलवाई की दुकान में गैस सिलेंडर से लगी आग
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर एक हलवाई की दुकान पर गैस सिलेंडर से आग लग गई, जिससे काउंटर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर हाल ही में खुले न्यू सैनी मिष्ठान भंडार पर आज एक कारीगर नमकीन खाद्य पदार्थ तल रहा था। बताया जा रहा है कि छलनी से तेल झाड़ते समय गरम तेल गैस सिलेंडर की पाइप पर जा गिरा, जिससे गैस लीकेज होने से वहां आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाजार संकरा होने के चलते हड़कंप मच गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे के बाद आग को बुझा दिया गया। हालांकि आग से दुकान में काउंटर आदि फर्नीचर को नुकसान हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement