For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

08:23 AM Jun 29, 2025 IST
चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग
फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कालोनी में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग को बुझाते राहगीर। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद (हप्र)

Advertisement

ग्रीन फील्ड इलाके में शुक्रवार देर रात एक चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। वाहन मालिक का कहना है कि घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकती है। दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर निवासी विकास ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे फरीदाबाद से किराए पर ली हुई एक जीपी इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। विकास ने बताया कि उसने यह स्कूटी 5 जून को कंपनी से किराए पर ली थी, जिससे वह ओला, उबर और रैपिडो जैसी राइडिंग सर्विस में काम कर रहा था। शुक्रवार शाम वह सवारी को गुरुग्राम छोड़कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड इलाके के पास पहुंचा, स्कूटी में अचानक आग लग गई। पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालकों ने स्कूटी से निकलते आग और धुंए को देखा और तुरंत विकास को सतर्क किया। मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मिलकर मिट्टी डालकर आग को बुझाया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement