For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शॉर्ट सर्किट के चलते मेडिकल स्टोर में लगी आग

08:43 AM Jun 11, 2025 IST
शॉर्ट सर्किट के चलते मेडिकल स्टोर में लगी आग
हांसी में बस स्टैंड के पास मेडिकल स्टोर में जली दवाइयां। -निस
Advertisement

हांसी, 10 जून (निस)
हांसी बस स्टैंड के नजदीक मेडिकल स्टोर में सोमवार रात 10 बजे भीषण आग लग गई। जिससे दवा व्यापारी प्रमोद को लाखों का नुकसान हुआ। घटना मॉडल टाउन निवासी प्रमोद के मेडिकल स्टोर की है, जहां वह 17 साल से दवाइयों का कारोबार कर रहा था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने पहले प्रमोद को दी और फिर प्रमोद ने तुरंत डायल 112 पर फोन करके फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग ने स्टोर में रखी दवाइयों, उपकरणों और अन्य सामग्रियों को बुरी तरह प्रभावित किया। प्रमोद ने बताया कि इस हादसे में उसका लाखों का नुकसान हुआ है और उसके लिए यह एक बड़ा झटका है। 17 साल से दवाइयों के व्यापार में सफलता हासिल करने वाले प्रमोद ने हादसे को लेकर अधिकारियों से मदद की अपील की है, ताकि वह अपने व्यापार को फिर से शुरू कर सके। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लगने का अनुमान है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement