For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नांगल के किसान के खेत में लगी आग, डेढ़ एकड़ में गेहूं की फसल जली

07:44 AM Apr 06, 2025 IST
नांगल के किसान के खेत में लगी आग  डेढ़ एकड़ में गेहूं की फसल जली
मंडी अटेली में बिजली के शार्ट सर्किट के चलते गेहूं की पुलियों में लगी आग से उठता धुआं।-निस
Advertisement

मंडी अटेली, 5 अप्रैल (निस)
मंडी अटेली से गुजरवास की तरफ से जाने वाले खेत में शॉर्ट सर्किट के चलते शनिवार दोपहर बाद गेहूं की कटाई के बाद रखी पुलियों में आग लग गई। जिससे गेहूं की करीब 5 क्विंटल फसल जल गयी। डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल निकल गई हुई थी, आस-पास के राहगीरों व पड़ोसियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर आग पर काबू किया। सूचना पा कर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
खेते के समीप रहने वाले दिल्ली पुलिस ने जवान ओमपाल ने बताया कि वह शनिवार को छुट्टी पर था। आग की लपटों को देख कर उसने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। आग पर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दोपहर बाद खेते के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की बिजली लाइन के तारों में शार्ट सर्किट के चलते निकला हुई गेहूं की फसल में आग लग गई। नांगल निवासी सुभाष ने गामड़ी निवासी किसान को अपने खेत में कास्त केे लिए दिये हुए है। डेढ़ एकड़ खेत में गेहूं की लावणी कर पुलिया एकत्रित कर रखी हुई थी। र्शाट सर्किट के चलते करीब चार से पांच क्विंटल गेहूं की फसल में आग लगने से जल गयी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement