मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बंद मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

07:11 AM Nov 29, 2024 IST

रोहतक, 28 नवंबर (निस)
सांपला थाना के अंतर्गत भैसरू कलां स्थित गांव में एक बंद मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार गांव भैसरू कलां निवासी प्रियांशु ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहते हैं लेकिन स्थायी घर गांव में ही है। आज सुबह उनके चाचा का फोन आया कि मकान में ऊपर के कमरे में आग लग गई है। सूचना पाकर परिवार के सदस्य घर पहुंचे और देखा कि कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया था है। पीड़ित ने बताया कि 25 अगस्त को भी मकान के निचले हिस्से में आग लगी थी और अब मकान के ऊपर वाले हिस्से में आग लगी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके घर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंजिशन आग लगाई गई है। पुलिस ने इस संबंध में प्रियांशु की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement