मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मकान व दो दुकानें जलीं

08:39 AM Apr 28, 2025 IST
कलायत के गांव सिमला में मकान में लगी आग बुझाते फायर कर्मी। -निस

कलायत, 27 अप्रैल (निस)
कलायत उपमंडल के गांव सिमला में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान व दो दुकानों में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की यह घटना रात को करीब साढ़े 10 बजे हुई। उस समय परिवार के सदस्य एक कमरे में सो रहे थे। अचानक से बिजली का शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती गई। यह देखकर गांव के अन्य लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

Advertisement

लाखों का सामान राख

अजय ने बताया कि आग के कारण घर में रखे बेड, अलमारी, फ्रिज, कूलर, एसी, कंप्यूटर, स्कूटी व दुकानों में रखा करियाने का सामान, आभूषण एवं लाखों रुपए का कपड़ा जल गया। इसके अलावा घर में रखी एक लाख रुपए से ज्यादा नकदी जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से उन्हें करीब 60 से 65 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त परिवार ने सरकार व प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

Advertisement
Advertisement