फरीदाबाद कई स्थानों पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
फरीदाबाद (हप्र)
शहर भर में रविवार रात आतिशबाजी के चलते कई स्थानों पर आग लग गई। घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आतिशबाजी के चलते सेक्टर=18 हुड्डा मार्केट में कबाड़ के ढेर में आग लग गई। सेक्टर-22 स्थित एम के ऑटो पार्ट्स की दुकान और एक मकान में भी रॉकेट घुसने से आग लग गई। आग से पहली मंजिल पर रखे समान में आग लग गई। घर के सभी सदस्य किसी तरह घर से बाहर निकलने लगे। दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पल्ला में खाली प्लाट में 12 बाइक में अचानक से आग लग गई। सेक्टर तीन स्थित एक मकान की पहली मंजिल में पटाखे के कारण आग लग गई। बैड पर रखे गद्दे और कुछ कपड़े जल गए।
बताया गया है कि सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना सोसाइटी की दसवीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। फ्लैट के भीतर एक बुजुर्ग दंपत्ति फंस भी गए थे। पड़ोसियों की मदद से समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया। सेक्टर 76 स्थित पीयूष हाईट्स के ग्राउंड फ्लोर पर बने आरडल्ब्यूए आफिस में आग लग गई थी। मुजेसर फाटक के समीप आतिशबाजी के चलते लकड़ी के गोदाम तथा एन.एच.दो एच ब्लॉक स्थित कबाड़े के गोदाम भी आग
लग गई थी।