मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऊना अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड में लगी आग, मरीज सुरक्षित

07:23 AM Feb 05, 2025 IST
फाइल फोटो

ऊना, 4 फरवरी (एजेंसी)
ऊना स्थित क्षेत्रीय अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड में मंगलवार सुबह आग लग गई, जिससे तीमारदार और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी मरीज, उनके तीमारदार और कर्मचारी सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि वार्ड के दो कमरों के बीच लगे विद्युत नियंत्रण पैनल में ‘शॉर्ट सर्किट’ हो जाने के कारण पूरा वार्ड धुएं से भर गया। वहां 30 से अधिक गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु व उनके परिजन मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद उन्हें दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान व अन्य चिकित्सक भी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। इसके बाद दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि ‘शॉर्ट सर्किट’ से लगी आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त उपकरणों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

Advertisement