For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhiwani Old Grain Market : किरयाना स्टोर में लगी आग, मालिक की मौत

02:51 AM Feb 25, 2025 IST
bhiwani old grain market   किरयाना स्टोर में लगी आग  मालिक की मौत
file
Advertisement

भिवानी, 24 फरवरी (हप्र) : भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में स्थित (Bhiwani Old Grain Market) एक किरयाना स्टोर की दूसरी मंजिल पर आग लगने से मालिक की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी भिवानी ने पुरानी अनाज मंडी में बंसल किरयाना स्टोर की उपरी मंजिल पर रात को लगी आग में स्टोर मालिक हीरालाल की मृत्यु पर दुख: प्रकट किया। इस आग में हीरालाल के पुत्र जितेन्द्र भी घायल हो गये, जिनको मेडिकल कॉलेज रोहतक में इलाज के लिये दाखिल करवाया गया है।

Advertisement

पार्टी जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व सचिव मण्डल सदस्य सुखदेव पालवास ने प्रात:काल पुरानी अनाज मंडी में घटनास्थल पर घटना की पूरी जानकारी ली। पार्टी नेताओं ने बाद में नागरिक हस्पताल में मृतक हीरालाल के परिजनों को हार्दिक संवेदना प्रकट की।

Bhiwani Old Grain Market: पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस मौके पर उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार पीडि़त व प्रभावित परिवार को न्यायोचित मुआवजा दे तथा आग लगने की घटना की जांच करवाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घटना स्थल के पड़ोसियों ने अग्निशमन के 101 नम्बर पर डायल किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। आरोप है कि पुलिस के पास भी लोगों ने 112 नम्बर पर डायल किया तथा दो व्यापारी भेजकर अग्निशमन विभाग के पास सूचना देने के आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

दमकल विभाग में स्टाफ भर्ती की मांग

कामरेड ओम प्रकाश ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से मांग की है कि अग्निशमन विभाग में प्रयाप्त स्टाफ भर्ती किया जाए। 101 नम्बर फोन उठाने के लिए संवेदनशील व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए ताकि किसी भी दुर्घटना पर काबू पाने हेतु समय पर स्टाफ व दमकल की गाड़ियां प्रभावित स्थान पर पहुंच सकें।

Bhiwani Old Grain Market : आग के सुरक्षा उपायों का पालन करने की मांग

उन्होंने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि शहर में बड़ी बड़ी दुकानों, शिक्षण स्थानों व बड़े -बड़े मोल में अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच की जानी चाहिए और अग्नि सुरक्षा उपायों की कड़ाई से पालना करवानी चाहिए। अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना बड़े जान माल के नुकसान का कारण बन सकता है।

भिवानी अनाज मंडी में ई-खरीद पोर्टल से अब तक नहीं बिका एक भी दाना

Advertisement
Tags :
Advertisement