मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धर्मशाला के जंगल में लगी आग, हजारों पेड़ राख

07:59 AM Jun 03, 2025 IST
धर्मशाला के जंगल में लगी भीषण आग। -निस

धर्मशाला (निस) : पैराग्लाइडिंग साइट के नीचे इंद्रुनाग मंदिर के पास धर्मशाला के वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई। इससे काफी बड़ा क्षेत्र जलकर राख हो गया। जंगल में आग ने धर्मशाला और मैक्लोडगंज के आसपास के इलाकों में हजारों कीमती देवदार, चीड़ और अन्य किस्म के पेड़ और झाड़ियां रख हो गईं। रातभर आग आसपास के इलाकों में तेजी से फैलती रही। सुबह, आग की लपटें दिखाई नहीं दे रही थीं, लेकिन आग प्रभावित इलाकों में आसमान में धुआं दिखाई दे रहा था। सोमवार शाम तक धुआं आसमान से गायब हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल के निचले इलाकों में अभी भी धुआं उठ रहा है।

Advertisement

Advertisement