For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fire breaks out in Delhi : प्रसिद्ध दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, कई स्टॉल जलकर खाक; दमकल की 13 गाड़ियां पहुंचीं

10:23 PM Apr 30, 2025 IST
fire breaks out in delhi   प्रसिद्ध दिल्ली हाट में लगी भीषण आग  कई स्टॉल जलकर खाक  दमकल की 13 गाड़ियां पहुंचीं
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिसमें कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। घटनास्थल पर 13 दमकल गाड़ियां भेजी गईं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि हमें रात आठ बजकर 55 मिनट पर दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर 13 दमकल वाहन भेजे गए। आग में कई स्टॉल जलकर खाक हो गए।

Advertisement

घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें उठती नजर आईं। आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली हाट में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। मैं स्वयं दिल्ली हाट पहुंच रहा हूं।

Advertisement
Tags :
Advertisement