भवानीगढ़ में राइस मिल में लगी आग
संगरुर, 15 मई (निस)
भवानीगढ़ में गोदाम और पेट्रोल पंप के ठीक पीछे बंद पड़ी एक राइस मिल में अचानक आग लग गई। इस घटना में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन राइस मिल में रखा स्टॉक और प्लास्टिक तिरपाल जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। घटनास्थल पर मौजूद मनजीत सिंह निवासी भवानीगढ़ ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की घटना के बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग इकट्ठा होकर अपने स्तर पर आग बुझाने लगे। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद वेयर हाउसिंग भवानीगढ़ के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गोदाम की पिछली दीवार राइस मिल के बगल में है। गोदाम में पर्याप्त अनाज है। सुबह आग लगने की घटना का पता चलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।