मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शंभूवाला में ढाबे में लगी आग, लाखों का नुकसान

07:51 AM Jul 07, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

नाहन, 6 जुलाई (निस)
पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर रविवार को शंभूवाला के समीप एक ढाबे में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। ये घटना हिल वे नाम से चल रहे ढाबे में सामने आई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में ढाबा मालिक को करीब 6 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे आदर्श अग्निशमन केंद्र नाहन को इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। शेष पर विभाग की टीम ने काबू पाया।
टीम में फायरमैन जय प्रकाश, निरंजन सिंह, मान सिंह व चालक कंवर सिंह शामिल थे। प्रवीण कुमार पुत्र स्वरूप सिंह निवासी बनकला यह ढाबा चला रहा था।
इस घटना में ढाबे में रखा फर्नीचर, एल.ई.डी., 4 फ्रीज, कुर्सियां, कूलर सहित अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। ढाबा मालिक प्रवीण कुमार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपने व्यवसाय को खड़ा कर सकें। उधर, स्टेशन फायर आफिसर नाहन राज कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

Advertisement

Advertisement