मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाक में रसायन कारखाने में आग, 15 श्रमिक मरे

11:57 AM Aug 28, 2021 IST

कराची, 27 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में शुक्रवार को एक रसायन कारखाने में भीषण आग लगने से कम से कम 15 श्रमिकों की मौत हो गई। जियो टीवी की खबर के अनुसार अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शहर के मेहरान इलाके में रसायन के एक ड्रम में आग लग गई और फैक्टरी में फैल गई। पुलिस ने बताया कि अब तक 15 श्रमिकों के शव बरामद किए गए हैं और 20 से अधिक लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। आग बुझाने की कोशिश में 2 दमकलकर्मी घायल हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुबीन अहमद के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। मुबीन ने कहा कि कारखाने की छत पर ताला लगा हुआ था और कारखाने में प्रवेश करने का एक ही रास्ता था, जिससे कामगारों का बचना मुश्किल हो गया। ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त और श्रम विभाग से घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कारखानेरसायनश्रमिक