Fire : जींद में गेहूं की 17 एकड़ खड़ी फसल में लगी आग
02:36 PM Apr 20, 2025 IST
Advertisement
जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 20 अप्रैल
जींद के इंटल और राजपुरा भेण गांव के खेतों में रविवार सुबह खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। इसमें लगभग 17 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
राजपुरा गांव के नरेंद्र ने 6 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उसमें गेहूं की खेती की थी। रविवार को उसकी फसल में आग लग गई। इसी गांव के बिल्लू की 4 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल भी आग की भेंट चढ़ गई। राजपुरा के किसान भीष्म की साढ़े 4 एकड़ और इंटल खुर्द में रामकिशन की लगभग 2 एकड़ में, बलबीर की गेहूं की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिनकी मदद से आग को और ज्यादा फैलने से रोका गया। गेहूं के खेतों में आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
Advertisement
Advertisement