मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कॉलोनी काटने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

07:34 AM Jan 09, 2025 IST

पानीपत, 8 जनवरी (हप्र)
लघु सचिवालय में बुधवार को डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों के निर्माण के प्रति सजगता से कार्य करें व जहां पर अवैध निर्माण से संबंधित सूचनाएं मिलती है, तुरंत कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करवायें। किसी भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। जो क्लोनाइजर अवैध रूप से आवासीय इकाई निर्मित करता है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने इसराना व समालखा उपमंडल अधिकारियों को ऐसी कॉलोनियों पर शडयूल बनाकर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी लोकेंद्र सिंह, एसडीएम इसराना अश्विनी कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, तहसीलदार विरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार ललिता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement