मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध इंटरनेट, टेलीकॉम व केबल सर्विस ऑपरेटर के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

05:56 AM Mar 05, 2025 IST
पानीपत में केबल निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक लेते उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया। -हप्र

पानीपत, 4 मार्च (हप्र)
डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय केबल निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला में संचालित होने वाले सभी इंटरनेट, टेलीकॉम व केबल सर्विस ऑपरेटर की जानकारी जुटाएं। यही नहीं जिला में केबल, इंटरनेट व टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर सरकारी पोलों का प्रयोग अपनी सेवाओं के लिए कर रहे हैं, जो कि गलत है। वहीं, डीसी ने इन ऑपरेटर द्वारा ली गई अनुमति बारे भी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सीटीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी अवैध रूप से इंटरनेट, टेलीकॉम व केबल सर्विस ऑपरेटर नहीं चलने दिया जाएगा और उसके लिए उन्हें अनुमति लेनी जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि ये लोग वार्षिक शुल्क भी जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे सरकार को वित्तीय हानि हो रही है।
बैठक में सदस्य सचिव डीपीआरओ सुनील कुमार बसताड़ा, सचिव रेडक्रॉस गौरव रामकरण, जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी, राजकीय कालेज मतलौडा के प्राचार्य प्रतिनिधि सहायक प्रोफेसर डॉक्टर रेखा व एपीआरओ दीपक पाराशर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement