मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन, ओवर लोडिड वाहनों पर तत्काल दर्ज हो एफआईआर

08:07 AM Nov 23, 2023 IST

करनाल, 22 नवंबर (हप्र)
डीसी अनीश यादव ने खनन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन व ओवर लोडिड वाहनों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करवायी जाए। जिले के किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन व ओवर लोडिड वाहनों पर ड्रोन से निगरानी कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इन वाहनों को इम्पाउंड कर एफआईआर दर्ज करवाएं। डीसी बुधवार को अवैध खनन को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ले रहे थे।
जिला खनन अधिकारी कमलेश कुमारी ने बताया कि बीते माह में अवैध खनन से जुड़े 6 मामलों पर कार्रवाई की गई है। इनमें 1 मामले में एफआईआर दर्ज व 3 मामलों में संबंधित लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इसी कड़ी में 2 मामलों को विभागीय नियमानुसार महानिदेशक के पास अपील के लिए भेजा गया है

Advertisement

यूपी की सीमा पर डीजीपीएस मशीन से होगी मार्किंग

डीसी अनीश यादव ने कहा कि घरौंडा क्षेत्र में यमुना नदी के आस-पास यूपी की सीमा पर वैध व अवैध खनन क्षेत्र को लेकर कई बार संशय की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसको लेकर उस क्षेत्र में शामली व करनाल जिला के संबंधित अधिकारियों द्वारा डीजीपीएस मशीन के माध्यम से मार्किंग करवाई जाएगी। डीजीपीएस मशीन द्वारा मार्किंग के बाद दोनों राज्यों की यमुना सीमा पर वैध व अवैध खनन क्षेत्र की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Advertisement
Advertisement