मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अवैध खनन में पकड़े वाहनों के मालिकों पर एफआईआर तुरंत दर्ज की जाए’

07:42 AM Apr 04, 2025 IST

पंचकूला, 3 अप्रैल (हप्र)
जिले में अवैध खनन करते पकड़े जाने वाले वाहनों के मालिकों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं और उनको गिरफ्तार करें। ये निर्देश बृहस्पतिवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने खनन मामलों से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी अवैध खनन को रोकने के लिए नाकों पर लगाई गई है, यदि वे अपनी ड्यूटी पर न पहुंचें तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक नाके को किरतपुर में तत्काल शिफ्ट करें।
बैठक के दौरान अवैध खनन में लिप्त होने के कारण जब्त किए गए वाहनों की जानकारी के तहत गत दिनों दो जेसीबी पकड़ने की जानकारी दी गई तो उपायुक्त ने तत्काल वीडियो कॉल लगवाई और एक चौकी में खड़े दोनों जेसीबी के नंबरों का मिलान किया। कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने भी उपायुक्त से अवैध खनन पर लगाम कसने की सिफारिश की।

Advertisement

Advertisement