मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धान के अवशेष जलाने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

10:11 AM Oct 25, 2024 IST

रोहतक, 24 अक्तूबर (हप्र)
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिले में फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जिले के गांव बहुअकबरपुर निवासी सिलकराम के खिलाफ पुलिस थाने में धान के अवशेष जलाने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा फसल अवशेषों पर निगरानी के लिए ग्राम स्तरीय निगरानी टीमें गठित की गई हैं। गत 12 अक्तूबर को हरसैक से फसलों के अवशेष जलाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। कृषि विभाग के ग्राम स्तरीय निगरानी टीम ने हरसैक से प्राप्त लोकेशन के आधार पर खेतों का निरीक्षण किया। निगरानी टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सिलकराम ने अपने खेतों में धान के अवशेष जलाए हुए हैं। प्रारंभिक जांच में उपरोक्त किसान को उपरोक्त अधिनियम की धारा का दोषी पाया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर फसल अवशेष जलाने वाले किसान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement