मंत्री के सम्मान समारोह में अश्लील डांस के आरोप में आयोजकों पर एफआईआर दर्ज
भिवानी, 1 फरवरी (हप्र)
12 जनवरी को हरियाणा के लोकनिर्माण मंत्री रणबीर गंगवा के भिवानी में सम्मान समारोह में मंच पर डांसर के कथित अश्लील डांस मामले ने तूल पकड़ लिया है और भिवानी थाना शहर में एक शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा के सम्मान में दक्ष प्रजापति महासभा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मामन चंद थे।
समारोह में हुए डांस की शिकायत बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने पुलिस से की। जिसके बाद सम्मान समारोह के आयोजक मामन चंद और डांसर के खिलाफ थाना शहर भिवानी में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत कर्ता ने लोकनिर्माण मंत्री से भी माफी मांगने को कहा है। सुशील वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 12 जनवरी को भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में गंगवा को हरियाणा सरकार ने कैबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर सम्मान समारोह रखा गया था। इस समारोह में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ को भी सम्मानित किया जाना था।
उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थी। इसके बावजूद महिला डांसर आरती भोरिया ने मंच से अश्लील भाषा को प्रयोग किया। सार्वजनिक कार्यक्रम में अश्लीलता का प्रदर्शन गलत है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को पेन-ड्राइव में वीडियो भी सौंपी।