For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इलाज में लापरवाही पर निजी अस्पताल के सीईओ व डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज

07:32 AM Oct 09, 2023 IST
इलाज में लापरवाही पर निजी अस्पताल के सीईओ व डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज
Advertisement

गुरुग्राम, 8 अक्तूबर (हप्र)
इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत होने के मामले में पुलिस ने शहर के एक निजी अस्पताल के सीईओ और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की है। मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट में इलाज में लापरवाही मिलने पर यह कार्रवाई की गई। पीड़ित परिवार की ओर से निर्मला शर्मा के मुताबिक सिग्नेचर एडवांस्ड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उनके 92 वर्षीय पिता चंद्र प्रकाश दीक्षित का इलाज किया था। इलाज में लापरवाही के कारण उन्हें संक्रामक रोग हो गया। उनके पिता की हेमी-आर्थोप्लास्टी सर्जरी करने के लिए अस्पताल को एक लाख 89 हजार रुपए का भुगतान भी किया था। इलाज के बाद उनके पिता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्होंने अपने पिता को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा। वहां पर उनके उपचार पर 9 लाख रुपए खर्च किए। दुर्भाग्य से इस वर्ष की शुरुआत में उनके पिता की मृत्यु हो गई। आरोप है कि अस्पताल से छुट्टी के समय रोगी के कृत्रिम कूल्हे की अव्यवस्था का पता लगाने और उसका इलाज करने में डॉक्टर विफल रहे। जिसके कारण उपचार में देरी हुई। मरीज के अंग छोटे हो गए और कई तरह की दिक्कतें पैदा हो गई।

Advertisement

सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने की जांच

इस प्रकरण में जिला स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी गई। सिविल सर्जन द्वारा इस विषय पर 7 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड ने बारीकी से जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि अस्पताल का प्रबंधन और मरीज का उपचार करने वाले अस्पताल के सर्जन दोनों ने न केवल लापरवाही बरती, बल्कि उन्होंने भ्रामक रिकॉर्ड और रिपोर्ट, एक्स-रे आदि प्रदान करके बोर्ड को भी गुमराह करने की कोशिश की। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट कानूनी राय के लिए जिला अटॉर्नी को भेजी गई। जिला अटॉर्नी ने प्राथमिक तौर पर लापरवाही से मौत का मामला माना। जिला अटॉर्नी से कानूनी राय के आधार पर उनके खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-10 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। सब-इंस्पेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement