मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

35 मकान मालिकों पर दर्ज हो सकती है एफआईआर

07:39 AM Jul 16, 2023 IST

गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र)
जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट ने 35 मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।
डीटीपी इंफोर्समेंट मनीष यादव के अनुसार प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के महानिदेशक के निर्देशानुसार लाइसेंस कॉलोनी के रिहायशी मकानों में व्यावसायिक गतिविधियां गलत है। सर्वे के हिसाब से कालोनियों में ऐसी गतिविधियों की लिस्ट बन चुकी है और अगले दो-तीन दिन में उन मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी।
ज्ञात हुआ है कि जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट ने डीएलएफ फेज 1 और 2 सेक्टर 82/ 83 वाटिका इंडिया ,सुशांत लोक 2-3, उप्पल साउथेंड साउथ, सिटी लाइसेंस कॉलोनी, गोल्फ कोर्स रोड, के मकानों में चल रही वेबसाइट गतिविधियों पर एतराज किया है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। उधर, विभागीय सूत्रों का कहना है कि गुरुग्राम में ऐसे हजारों रिहायशी मकान हैं जिनमें ऐसी व्यावसायी गतिविधियां चल रही हैं। बताया गया है कि केवल लाइसेंस कॉलोनी ही नहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हूडा) की कॉलोनियों में भी भरमार है। आवासीय कॉलोनी और व्यावसायिक बाजार में अवैध कब्जों की भी भरमार है।
वाटिका चौक से मानेसर हाईवे पर अवैध कब्जे
नगर निगम और हूडा के सूत्रों ने बताया है कि गुरुग्राम में फरीदाबाद से वाटिका चौक, वाटिका चौक से मानेसर हाईवे और इधर-उधर के मुख्य मार्गों पर इन दिनों अवैध कब्जा अभियान एक माफिया द्वारा चलाया जा रहा है। जहां ग्रीन बेल्ट पर बड़े-बड़े बाजार, खोखा मार्केट, लगाकर कब्जे हो रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी शुरू में तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं करते जब पक्के बन जाते हैं और अवैध कब्जे हटाना मुश्किल हो जाता है। तब उन पर कार्रवाई का नाटक होता है। इस बारे में सीएम फ्लाइंग भी हरियाणा सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज चुकी है और इसके पीछे करोड़ों रुपए हर माह उगाही की भी चर्चा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एफआईआरमालिकों