फसल अवशेष जलाने पर 5 किसानों पर एफआईआर
डबवाली (लंबी) (निस)
किसानों द्वारा खेतों में फसल अवशेष जलाने के प्रति पंजाब में कानूनी सख्ती बढ़ती नजर आ रही है। लंबी हल्के में 5 किसानों के ख़िलाफ़ बीएनएस की धारायें 223 व 280 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें गांव वड़िंगखेड़ा में फसल अवशेष प्रबंधन टीम के नोडल अधिकारी से मार-पीट के आरोपों में घिरा किसान हैप्पी सिंह भी शामिल है। थाना किलियांवाली द्वारा फसल अवशेष जलाने के आरोपों में दर्ज किये मुकदमों में हैप्पी सिंह निवासी वड़िंगखेड़ा, भीटीवाला के किसान जरनैल सिंह व चरनजीत सिंह, कन्दूखेड़ा के गुरचरन सिंह व गंडा सिंह को नामज़द किया गया है। थाना किलियांवाली के मुंशी बलजिन्दर सिंह ने बताया कि वड़िंगखेड़ा के किसान हैपी सिंह द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन टीम के नोडल अफ़सर गुरमीत सिंह से मार-पीट के मामले में लिखित गलती महसूस करने पर राज़ीनामा हो गया था। मुंशी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने के मुकदमों में नामज़द पांच किसानों की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है।