मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली चोरों पर 4.64 करोड़ का लगाया जुर्माना : बिजली मंत्री

07:35 AM Aug 26, 2024 IST

चंडीगढ़, 25 अगस्त (हप्र):
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के पांच जोन अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में शनिवार को विशेष चेकिंग मुहिम चलाई गई। यहां जारी बयान में पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि चेकिंग मुहिम पीएसपीसीएल के वितरण और प्रवर्तन विंग द्वारा संयुक्त रूप से चलाई गई। इस दौरान पांचों ज़ोन में कुल 28,487 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इन जांचे गए कनेक्शनों में से बिजली चोरी के कुल 2,075 मामले पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर 4.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। मंत्री ने बताया कि अमृतसर जोन में बिजली चोरी के 438 मामले सामने आए हैं और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया। बठिंडा जोन में 527 मामले पकड़े गए और 1.41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement