For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Finding Vincent : टैगोर थिएटर में वैन गॉग के जीवन की संवेदनशील प्रस्तुति ने छुआ दर्शकों का दिल

07:56 PM Jul 12, 2025 IST
finding vincent   टैगोर थिएटर में वैन गॉग के जीवन की संवेदनशील प्रस्तुति ने छुआ दर्शकों का दिल
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जुलाई (ट्रिन्यू)
चित्रों से दुनिया को रंग देने वाले विन्सेंट वैन गॉग के जीवन के धूसर पलों को मंच पर उतारने का प्रयास था—‘फाइंडिंग विन्सेंट’, जो शनिवार को टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किया गया। यह बहुभाषी नाट्य प्रस्तुति कला, मानसिक द्वंद्व और आत्म-खोज के उन पहलुओं को सामने लाती है जो वैन गॉग के जीवन को न केवल अनूठा, बल्कि प्रेरणादायक भी बनाते हैं।

Advertisement

द नरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी इंडिया, चंडीगढ़ द्वारा प्रस्तुत इस नाटक का निर्देशन संस्था की संस्थापक व निदेशक निशा लूथरा ने किया। यह नाटक सत्यब्रत राउत द्वारा लिखे गए मूल अंग्रेज़ी पाठ पर आधारित था, जिसका मंचन हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में किया गया।

नाटक में वैन गॉग के जीवन की जटिलताओं को मंच पर बेहद सधे हुए और संवेदनशील अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया—चाहे वह उनका आत्म-संघर्ष हो, समाज से अस्वीकृति, या फिर कला के प्रति उनकी अमिट निष्ठा। 18 से 20 कलाकारों और तकनीकी सदस्यों की टीम ने इस प्रस्तुति को जीवंत और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाया।

Advertisement

निशा लूथरा ने कहा, “हमारा प्रयास था कि एक ऐसे कलाकार की कहानी कही जाए, जो अपने समय में नहीं समझा गया लेकिन बाद की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया। वैन गॉग की संवेदनशीलता और आत्मिक पीड़ा, आज के दौर में भी बेहद प्रासंगिक है।”

कार्यक्रम में पद्मश्री नीलम मान सिंह चौधरी, लेखक सत्यब्रत राउत, सीएसएनए के निदेशक सुदेश शर्मा, टैगोर थिएटर निदेशक अभिषेक शर्मा और चर्चित पंजाबी गायक एवं कलाकार बलकार सिद्धू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इससे पहले नाटक का प्रीव्यू एलायंस फ्रांसेज़, चंडीगढ़ में भी किया गया था, जो थिएटर समूह के आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा रहा

Advertisement
Tags :
Advertisement