फाइनासरों का युवक पर हमला, केस दर्ज
रोहतक (निस)
फाइनासरों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार झंग कालोनी निवासी सचिन ने बताया कि उसने दुकान के लिए सामान लेने के लिए विक्की से एक लाख रूपये लिए थे, जिसकी एवज में वह ब्याज दे रहा है। ब्याज पर ब्याज लगते हुए वह तीन लाख रूपये अब तक दे चुका है। अब भी विक्की उससे दो लाख रूपये और मांग रहा है। साथ ही पैसे न देने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं जब वह नगर निगम में किसी काम से गया था तभी आरोपी ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। सचिन ने बताया घटना के बाद से परिवार के सदस्य दशहत के माहौल में जीने पर मजबूर है। पुलिस ने इस संबंध में नामजद युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने फाइनासरों के चुंगल से बचाने के लिए जिला प्रशासन से न्याय की भी गुहार लगाई है।