For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गरीब लोगों के कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी आर्थिक सहायता : सुमन सैनी

07:07 AM Jan 15, 2025 IST
गरीब लोगों के कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी आर्थिक सहायता   सुमन सैनी
कुरुक्षेत्र में राज्य बाल कल्याण की उपाध्यक्ष सुमन सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 14 जनवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा हलका के गरीब लोगों के कैंसर का इलाज नि:शुल्क करवाया जाएगा। इन लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस लोकसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र के नागरिकों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के माध्यम से सांसद रहते हुए 1 करोड़ 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
उन्हीं के प्रयासों से ही लाडवा हलका के नागरिकों के लिए पहला कैंसर जांच शिविर लगाया गया है। इस जांच शिविर में डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार 2 लोगों को कैंसर पाया गया है और 10 लोगों में कैंसर होने के लक्षण मिले हैं, लेकिन आगामी जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि हो पाएगी।
वे मंगलवार को लाडवा अस्पताल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के सहयोग से लगाए गए पहले कैंसर जांच शिविर में बोल रही थीं। इससे पहले उपाध्यक्ष सुमन सैनी, मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, सीएमओ डाॅ. सुखबीर सिंह ने विधिवत रूप से कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन किया।
जांच शिविर में 500 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया और 2 लोगों की कैंसर रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई, जबकि 10 लोगों को कैंसर होने की आशंका व्यक्त की गई। इन लोगों को आगामी जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेजा गया है।
सीएमओ डाॅ. सुखबीर सैनी ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से ही राजीव गांधी कैंसर अस्पताल की टीम लाडवा शिविर में पहुंची है।
इस मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष कंवलजीत कौर, नपा अध्यक्षा साक्षी खुराना, नायब तहसीलदार बलकार सिंह, एसएमओ डाॅ. कृष्ण कांत, डाॅ. गणेशदत्त, डाॅ. शशी रहेजा, डाॅ. हरमीत गोयल, डाॅ. ब्रिजेश, डाॅ. ज्योति नैन, डाॅ. विवेक शुक्ला, डाॅ. प्रवीण कौर सहित अन्य चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement