For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खर्चों के प्रबंधन के लिये वित्तीय ऐप तैयार

06:19 AM Mar 27, 2025 IST
खर्चों के प्रबंधन के लिये वित्तीय ऐप तैयार
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मार्च (हप्र)
जिस तरह स्मार्ट घड़ियों व ऐप के जरिये स्वास्थ्य प्रबंधन किया जाता है, अब उसी तरह व्यक्ति के खर्चों के नियमन व प्रबंधन के लिये एआई संचालित वित्तीय ऐप तैयार किया गया है। वैश्विक उद्यम फिनवेसिया ने मोहाली में अपना मुख्यालय बनाकर वित्तीय प्रबंधन का प्लेटफॉर्म ‘जम्प’ लॉन्च किया है। यस बैंक के साथ साझेदारी में विकसित, ‘जम्प’ बैंकिंग, बचत, भुगतान, निवेश और कर्ज, सभी को एक ही सहज प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। चंडीगढ़ व पंजाब में प्रति व्यक्ति डिजिटल भुगतान लेनदेन में खासी तेजी आई है। यूपीआई-एनेबल्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी बढ़ रहा है। पूरे राज्य में फिनटेक अपनाने से एमएसएमई और स्टार्टअप्स में बदलाव आ रहा है । दरअसल, बढ़ते डिजिटल भुगतान के साथ ही बेहतर वित्तीय प्रबंधन की ज़रूरत भी बढ़ रही है। ‘जम्प उपयोगकर्ताओं को खर्च पर नजर रखने, क्रेडिट का प्रबंधन करने और डिजिटल लेनदेन को अनुकूलित करने में मदद करता है। दरअसल,’जम्प’ वित्तीय पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। एआई संचालित सुविधाओं और सरल इंटरफेस के साथ ऐप के जरिये पैसे का बेहतर प्रबंधन संभव होगा । जम्प के सह-संस्थापक और सीईओ सर्वजीत सिंह विर्क कहते हैं कि यस बैंक के साथ साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य वित्तीय अंतर को पाटना और राज्य भर के यूजर्स को आसानी से अपने फाइनेंस पर नियंत्रण रखने के लिए मजबूत बनाना है। दरअसल, एआई-संचालित यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को खर्चों पर नजर रखने, क्रेडिट का प्रबंधन करने और आय पैटर्न और वित्तीय व्यवहारों का विश्लेषण करके बचत को अनुकूलित करने में मदद करता है। अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध सहज इंटरफेस के साथ ऐप के जरिये यूजर्स आवाज या टेक्स्ट के माध्यम से बातचीत कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement