मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशामुक्ति को लेकर हैकाथॉन का फाइनल राउंड आज

06:50 AM Feb 04, 2024 IST

चंडीगढ़, 3 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस तथा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा रविवार को हैकाथॉन का फाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर की टॉप 10 टीमों द्वारा भाग लेते हुए नशामुक्ति को लेकर प्रोटोटाइप्स, सोल्युशन्स प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रत्येक टीम को अपने प्रोटोटाइप्स व सॉल्यूशन प्रस्तुत करने के लिए लगभग 20 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के परिणाम घोषित करने के लिए विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया है, जो निर्धारित पैरा-मीटरों के अनुरूप आकलन करते हुए उत्कृष्ट टीमों का चयन करेगा। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के इनोsवेटिव आइडियाज को भविष्य में हरियाणा पुलिस द्वारा उपयोग में लाते हुए लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में प्रभावी तरीके से अवगत करवाने के लिए संयुक्त रूप से डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से यह आयोजन हो रहा है।

Advertisement

Advertisement