प्रॉपर्टी टैक्स के बकायादारों को आखिरी नोटिस जारी, जल्द होगी कार्रवाई
यमुनानगर,16 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों को नगर निगम ने अंतिम नोटिस जारी किया है, इसके बाद इन प्रॉपर्टी को सील करने की तैयारी होगी। नगर निगम में पांच लाख रुपये से अधिक के प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर अब निगम प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसे 326 बकायेदारों को नगर निगम ने अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। नगर निगम जल्द ही इन बकायादारों की प्रॉपर्टी सील करने की कार्यवाही करेगा। इनमें दस लाख से अधिक रुपये वाले 130 बकायादार और पांच लाख से दस लाख रुपये वाले 196 बकायादार शामिल है। अंतिम नोटिस के बाद भी यदि इन बकायेदारों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया तो इनकी संपत्तियों को जल्द ही सील किया जाएगा। इसके बाद एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इन बकायादारों में कई शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, औद्योगिक इकाइयों, संस्थान भी शामिल है।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों को नोटिस जारी किए हैं। एक लाख से पांच लाख रुपये के प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं। पांच लाख से दस लाख व दस लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को फाइनल नोटिस दिए जा चुके है। दस लाख से अधिक के प्रॉपर्टी टैक्स वाले 130 बकायादार और पांच लाख से दस लाख रुपये वाले 196 बकायादार है।