For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इंडिया हैबिटेट सेंटर में फिल्ममेकर सुमित मिश्रा की एग्जिबिशन 9 से

07:33 PM Apr 03, 2024 IST
इंडिया हैबिटेट सेंटर में फिल्ममेकर सुमित मिश्रा की एग्जिबिशन 9 से
Advertisement

नयी दिल्ली : मुंबई के फिल्ममेकर और प्रोडक्शन डिजाइनर सुमित मिश्रा की कला प्रदर्शनी 'मैनिक्विन' 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर स्थित विजुअल आर्ट गैलरी में शुरू हो रही है। एग्जिबिशन के बारे में बात करते हुए सुमित मिश्रा कहते हैं 'अपनी बात, अपनी सोच, अपना नज़रिया अलग-अलग मैनिक्विन के जरिये आप सभी से साझा कर रहा हूं। मेरे मैनिक्विन आपसे संवाद स्थापित करने में सक्षम भी हैं और सहज भी। हमेशा बाजार से गुजरते हुए या आर्ट क्लासेस में रखे हुए मैनिक्विन मुझसे मौन की भाषा में बात करते हैं। हो सकता है कि अगली जब आप बाजार जाएं तो इन पुतलों के साथ ज्यादा संजीदा हो जाएं।' कला में दिलचस्पी रखने वालों को इस प्रदर्शनी में मैनिक्विन के माध्यम से विभिन्न विचारों की कलात्मक अभिव्यक्ति देखने को मिलेगी। आर्टिस्ट सुमित मिश्रा ने दिल्ली और आसपास रहने वाले सभी कला प्रेमियों से इस प्रदर्शनी में पहुंचने की अपील की है। मुंबई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए दो दशक से काम कर रहे बीएचयू के पूर्व छात्र सुमित मिश्रा कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए प्रोडक्शन डिजाइनिंग कर चुके हैं। उनकी शॉर्ट फिल्म 'अमृता' को 20 से अधिक अवॉर्ड मिल चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×