मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव सच्चाखेड़ा में सजा फिल्मी दंगल, अखाड़े में दिखे पहलवान

08:47 AM Jan 13, 2024 IST
नरवाना में शुक्रवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता यशपाल शर्मा। -निस

नरवाना, 12 जनवरी (निस)
पंजाब के लड़के एवं हरियाणा की लड़की की प्रेम कहानी व दो अखाड़ों को एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कहानी व हल्की-फुल्की कॉमेडी व मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ की शूटिंग में गांव सच्चाखेड़ा में आज फिर दंगल के सीन फिल्माए गए।
फिल्म में जहां पंजाब के लड़के एमी विर्क को हरियाणे के नरवाना उपमंडल के गांव सच्चाखेड़ा की लड़की (नीलम) सोनम बाजवा से प्यार हो जाता है। वहीं, दो प्रसिद्व अखाड़े मानसिंह दहिया (यशपाल शर्मा) व शिशपाल (राजू मान) के बीच पहलवानी को लेकर जंग चलती रहती है। गांव में छिंज मेला चल रहा है, जिसमें मानसिंह दहिया ने आठवें विशाल दंगल सच्चाखेड़ा 2023 का आयोजन किया। इसमें प्रथम इनाम 125000 रुपये द्वितीय इनाम 81 हजार रुपए, तृतीय इनाम 51 हजार रुपए के बैनर लगाए गए। आज पंजाब एवं हरियाणा के बीच मैच के दृश्य फिल्माए गए। इसमें काफी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया। इसमें एमी विर्क व अजय हुड्डा भी शामिल रहे। निर्देशक राकेश धवन ने काफी मश्क्कत के बाद पहलवानों की कुश्ती के दृश्य फिल्माए है। इससे पहले एक अलग अखाड़ा बनाकर पहलवानों का प्रशिक्षण कैम्प भी लगाया गया जिसमें कुश्ती में गांव की टीमों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement