मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में फिल्मोत्सव कल से, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

07:42 AM Feb 22, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 फरवरी (हप्र)
शिवालिक की तलहटी में बसा पंचकूला पहली बार राष्ट्रीय स्तर के फिल्मोत्सव का गवाह बनने जा रहा है। भारतीय चित्र साधना और हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय चित्र भारती फिल्मोत्सव के पांचवें संस्करण का आयोजन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक रेड बिशप में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी को सायं 6 बजे रेड बिशप के कन्वेंशन सेंटर में फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का समापन समारोह 25 फरवरी को इंद्रधनुष आडिटोरियम सेक्टर -5 में आयोजित किया जाएगा जिसमें खेल, युवा मामलों और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यअतिथि होंगे। इस राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश के प्रसिद्व फिल्म कलाकार, फिल्म निर्माता, प्रोडयूसर हिस्सा लेंगे। उपायुक्त सुशील सारवान ने आज रेड बिशप का दौरा कर फिल्म महोत्सव के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, नगराधीश मन्नत राणा, डीआईओ सतपाल शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता रोहताश सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फिल्मोत्सव के दौरान 133 लघु फिल्म, बाल फिल्म और डाक्यूमेंटरी दिखाई जाएंगी। इसके लिए रेड बिशप में चार बैलून थियेटर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा रेड बिशप के हाल में भी फिल्मों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।
लोग इन फिल्मों का आनंद निशुल्क उठा सकेंगे। इस फिल्मोत्सव की विशेष बात यह है कि इसमें फिल्मों का प्रदर्शन करने के साथ- साथ मास्टर क्लास में अभिनय, निर्देशन और प्रोडक्शन के भी गुर सिखाएं जाएंगे। डा. चंद्र प्रकाश द्विवेदी व संदीप भूतोडिया 23 फरवरी को 12.15 से 1.15 बजे तक भारतीय सिनेमा-मनोरंजन या एजेंडा विषय पर मास्टर क्लास लेंगे। इसी प्रकार विवेक अग्निहोत्री 3.15 बजे से 4. 15 बजे तक कहानी से सिनेमा विषय पर प्रकाश डालेंगे। डा. मनमोहन वैद्व 24 फरवरी को 12.15 से 1.15 बजे तक भारतीय सिनेमा में भारतीयता और द केरला स्टोरी के निदेशक सुदीप्तो सेन 3.15 बजे से 4.15 बजे तक अभिनय और निर्देशन की बारभ्कियों पर विस्तार से जानकारी देंगे।

Advertisement

आएंगे ये कलाकार

तीन दिवसीय राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश के प्रसिद्व फिल्म कलाकार, फिल्म निर्माता, प्रोडयूसर भाग लेंगें जिसमें विवेक अग्निहोत्री, ईशा गुप्ता, दलेर मेंहदी, डा. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अमित राय, सुदिप्तो सेन, अमिताभ वर्मा, संदीप भूतोडिया, विपुल शाह, अनंत विजय, अद्वैता काला और विनोद अनुपम आदि शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement