मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी भरने को लेकर झगड़ा, 8 घायल

07:30 AM May 15, 2025 IST

मंडी, 14 मई (निस)
मंडी शहर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना पेश आई है। घटना मंगलवार रात करीब ग्यारह बजे की है। शहर के स्कूल बाजार के समीप पानी के स्रोत के पास कुछ महिलाएं पानी भरने को लेकर आपस में उलझ पड़ीं। वहीं आपसी कहासुनी मारपीट तक आ पहुंची। इसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं वारा अपने परिजनों को बुलाया गया। कुछ ही देर में 20 के करीब लोग मौके पर पहुंच गए। फिर यह बहसबाजी लड़ाई में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई। इस मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिला भी शामिल हैं। मंडी शहर की पैलेस कॉलोनी का एक परिवार बाजार में अपने किसी काम के चलते आया था। घर जाती बार स्कूल बाजार में प्राकृतिक जल स्राेत से पानी भरने के लिए पैलेस कालोनी के भगत राम चौहान ने गाड़ी रोकी और उनकी पत्नी दुष्यंता चौहान पानी भरने के लिए उतरी। वहां पहले से ही कुछ महिलाएं पानी भर रही थीं। जिन्होंने दुष्यंता को पानी भरने से रोका और उसका हाथ पकड़ लिया। जब बेटे दिग्विजय ने देखा तो वह भी अपने पिता के साथ गाड़ी से उतरा और दोनों पक्षों में बहसबाजी और मारपीट शुरू हो गई।

Advertisement

Advertisement