मानसा कैचियां में दो गुटों में लड़ाई, एक की मौत, एक घायल
संगरूर, 23 जून (निस)
मानसा कैचियां में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे गुट का एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ठुठियां वाली चौकी के जांच अधिकारी दीप सिंह ने बताया कि मानसा कैचियां के पास दो गुटों में झगड़ा हुआ है। इस दौरान मरने वाले व्यक्ति की पहचान सतनाम पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव चुग्गा जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। इस झगड़े में दूसरे गुट का एक व्यक्ति जय सिंह निवासी भादड़ा घायल हो गया। इस घटना के बाद मृतक व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल मानसा के शवगृह में लिजाकर रख गया है। ठुठियांवाली चौकी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मानसा बूटा सिंह गिल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इन दो गुटों में झगड़ा हुआ था और इसकी खबर मिलने के बाद वे तुरंत मानसा कैचियां गए और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि ये लोग कुत्तों की रेस लगाते हैं और किसी बात पर इनके बीच झगड़ा होने के बाद ये मानसा कैचियां में इकट्ठे हुए थे। झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस मामले की जांच की जा रही है।